April 1, 2021
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी संदर्भ में विगत दिनों श्रवण कुमार लोको पायलट एवं अभिनंदन कुमार सहायक लोको पायलट द्वारा कार्य के दौरान अपनी सुझबुझ के साथ उत्कृष्ट कार्य कुशलता का परिचय देते हुये रायगढ़ सेक्शन के बीओसीएम-3 साइडिंग लोडिंग लाइन पर ओएचई डिफेक्ट को चिन्हित कर संभावित दुर्घटना को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
मंडल सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने इनकी समर्पण, सजगता एवं निष्ठापूर्ण भाव से किए गए त्वरित कार्य की सराहना करते हुये दोनों कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्याम सुंदर, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 वेदिश धुवारे, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी के.व्ही.रमना सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।