May 9, 2024

किसानों की मांग पर घोंघा जलाशय का गेट खोलकर सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया

अटल श्रीवास्तव अरुण सिंह चौहान के हाथों कृषि यंत्र प्रदान किये गये

बिलासपुर. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कोटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। घोंघा जलाशय पहंुचकर किसानों एवं जनप्रतिनिधियों के मांग पर घोंघा जलाशय का गेट खोलकर पानी छोड़ा गया, उससे पूर्व कोटा विधानसभा के कृषि विभाग द्वारा ग्राम अमने में जिला खनिज न्यास योजना के अंतर्गत किसानों को स्पेयर वितरण किया गया। करीब 250 किसानों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश की एकमात्र सरकार छ.ग. की कांग्रेस सरकार हैं जिसके मुखिया भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के पहले घंटे से ही शपथ लेते ही किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। राजीव गांधी न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्ंिवटल धान खरीदने के साथ ही अनेक योजनाएं चलाकर सीधे किसानों को लाभ पहुंचा रहे हैं। कृषि विभाग की शाखम्भरी योजना, किसान समृद्धि योजना, कृषि आंतरिकी योजना, सब मिशन योजना, धान के बदले वृक्ष लगाआंे योजना, मिलेट्स की खेती को बढ़ावा योजना जैसे अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि घोंघा जलाशय के पानी खोलने से नहर के द्वारा ग्राम पटैता, गोबरीपाट, बेड़ापाट, लिटिया, मोंहदी खैरझिटी, करगी खुर्द, करगी कला, बरद्वार, लोकबंद, मनपहरी, मटसगरा, लमकेना, तेंुदवा सहित लगभग 20 गांव के 8232.32 एकड़ में सिंचाई का लाभ मिलेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान ने कहा कि छ.ग. सरकार किसानों की सरकार हैं, जिस प्रदेश का किसान सम्पन्न होगा। वह प्रदेश भी आर्थिक रूप से प्रगति के पथ पर चलेगा किसानों के समृद्धि के कारण ही राज्य का व्यापार लगातार बढ़ रहा हैं।
अटल श्रीवास्तव, अरुण सिंह चैहान कृषकों को दवा छिड़कने वाला यंत्र प्रदान किया, वही घोंघा जलाशय में पूजा-पाठ कर गेट खोला। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, विशेष गुप्ता सरपंच गोबरीपाट, श्याम यादव सरपंच पटैता, कमल सिंह, राहुल सोनवारी सभापति जिला पंचायत, जयराज सिंह दीक्षित, संजू सिंह चैहान, कुलवंत सिंह, धर्मेन्द्र देवांगन, आनंद जायसवाल मदन कैहरा, रवि रावत, मालिकराम साहू, देवा कुर्रे, यासीन अली, कृषि विभाग के प्रमुख अधिकारी, सिंचाई विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जौनपुर में चाचा ने भतीजी के साथ रचाई शादी
Next post किसान प्रणाम योजना नया धोखा, मोदी सरकार आदतन किसान विरोधी
error: Content is protected !!