September 19, 2024

अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें: पायल लाठ   

बिलासपुर.  शहर में नवरात्रि पर्व के दौरान  रास डांडिया कार्यक्रम में स्वीप गरबा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में लगभग 10 हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता गीत पर डांडिया किया।
जिला पंचायत सीईओ ,स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल एवं स्वीप ब्रांड एंबेसडर पायल शब्द लाठ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आगामी निर्वाचन में बढ़-चढ़कर मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। फ़्लैश लाइट जलाकर सभी ने मतदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार गीत ”मैं भारत हूं” का भी प्रदर्शन किया गया। पायल एक नया सवेरा फॉउंडेशन की संस्थापिका पायल शब्द लाठ ने बताया कि वे शत प्रतिशत वोटिंग के लिए लगातार अभियान चला रही हैं । उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली जिसमें एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। सीएमडी कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई जिसमें 250 से ज्यादा लोगों ने मतदान की शपथ ली। पायल ने कहा कि सभी को वोट देने का अधिकार है । नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आरपीएफ ने 800 से अधिक यात्रियों के 1 करोड़ 73 लाख के गुम सामान लौटाए 
Next post कांग्रेस ने बनाया बिलासपुर को अपराधगढ़- अमर
error: Content is protected !!