May 9, 2024

पर्स में न रखें ये चीजें, खूब कमाकर भी खाली रहती है जेब

पैसों की तंगी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, इसमें वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में पर्स या वॉलेट से जुड़े वास्‍तु दोषों के बारे में बताया गया है, जिनकी अनदेखी व्‍यक्ति को धीरे-धीरे कंगाली की ओर ले जाती है. व्‍यक्ति अच्‍छा-खासा कमाकर भी पैसों की तंगी का शिकार बना रहता है. अक्‍सर उसका पर्स खाली रहता है. इसके पीछे उसके पर्स या वॉलेट में रखी कुछ नकारात्‍मक चीजें भी जिम्‍मेदार होती हैं.

पर्स में न रखें ये अशुभ चीजें 

ये चीजें इतनी अशुभ और नकारात्‍मकता लाने वाली होती हैं कि पर्स में इन्‍हें रखना बड़ा नुकसान कराता है. लिहाजा जाने-अनजाने ऐसी चीजों को पर्स में कभी न रखें और यदि रखे हुए हैं, तो उन्‍हें तुरंत हटाएं.

नुकीली चीजें: पर्स में कभी नुकीली या धातु से बनी चीजें जैसे चाकू, पिन, चाबी आदि न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और व्‍यक्ति की जिंदगी में धीरे-धीरे गरीबी बढ़ने लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गंगा दशहरा के दिन बन रहे 4 महायोग, खुलेंगे किस्‍मत के बंद दरवाजे
Next post गेंदबाजों के बीच प्लेइंग XI में आने की छिड़ी जंग, इसे मिलेगा सबसे पहले मौका
error: Content is protected !!