September 29, 2024

बाल गोपाल की पूजा में अपनी राशि के मुताबिक कर लें एक काम, खुशियों से भर जाएगी जिंदगी

File Photo

नई दिल्‍ली. भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) का जन्‍मोत्‍सव 30 अगस्‍त को मनाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्‍ण ने द्वापरयुग में भाद्रपद महीने के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी में धरती पर अवतार लिया था. उन्‍हें भगवान नारायण का आठवां अवतार माना जाता है. इस साल जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami 2021) पर वही योग बन रहे हैं जो उनके जन्‍म के दिन बने थे. इसके अलावा इस बार जन्‍माष्‍टमी सोमवार को पड़ रही है, जो कि बहुत ही शुभ मानी जाती है. इय अवतार में भगवान ने न केवल धर्म की स्‍थापना की बल्कि दुनिया को प्रेम का महत्‍व भी समझाया. कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दिया गया गीता ज्ञान आज भी उतना ही प्रासंगिक है.

अपने भक्‍तों की हर हाल में रक्षा करने वाले भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्‍म के दिन यदि उनकी भक्ति भाव से पूजा की जाए तो भगवान बहुत प्रसन्‍न होते हैं. यदि भक्‍त अपनी राशि के अनुसार जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami 2021) पर उपाय (Remedy) करें तो उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी. इसके लिए अपनी राशि से संबंधित रंग के वस्‍त्र (Vastra) बाल गोपाल को पहना उनकी पूजा करें और राशि के मुताबिक ही भोग लगाएं

जन्‍माष्‍टमी पर करें यह उपाएं 

मेष: इस राशि के लोग भगवान को लाल वस्त्र पहनाएं और माखन-मिश्री का भोग लगाएं.

वृषभ: इस राशि के जातक भगवान को सफेद वस्‍त्र पहनाकर चांदी के आभूषणों से उनका श्रृंगार करें. माखन का भोग लगाएं.

मिथुन: इस राशि के लोग भगवान को लहरिया वाले वस्त्र पहनाएं और भोग की चीजों में दही को जरूर शामिल करें.

कर्क: इस राशि के लोग भगवान को सफेद वस्त्र पहनाकर पूजा करें. उन्‍हें केसर और दूध का भोग लगाएं.

सिंह: इस राशि के लोग भगवान के लिए गुलाबी रंग के वस्त्र चुनें और माखन-मिश्री का भोग लगाएं.

कन्या: इस राशि के लोगों को भगवान को हरे रंग के वस्‍त्र पहनाकर पूजा करने से लाभ मिलेगा. साथ में मावे की बर्फी का भोग लगाएं.

तुला: इस राशि के लोग केसरिया या गुलाबी रंग के वस्त्र बाल गोपाल को पहनाएं. साथ ही माखन-मिश्री के अलावा घी का भोग लगाएं.

वृश्चिक: इस राशि के लोग भगवान को लाल वस्त्र पहनाकर माखन या दही अर्पित करें.

धनु: इस राशि के लोग पीले रंग के वस्त्र पहनाकर पीली मिठाई का भोग लगाएं.

मकर: इस राशि के लोगों के लिए भगवान को नारंगी रंग के वस्त्र पहनाना शुभ होगा. साथ में मिश्री का भोग लगाएं.

कुंभ: इस राशि के लोग भगवान को नीले रंग के वस्त्र पहनाएं. वहीं भोग में बालूशाही अर्पित करें.

मीन: इस राशि के लोग भगवान को पीताम्बरी पहनाकर केसर और मावे की बर्फी का भोग लगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post iPhone 13 खरीदने वालों के लिए Good News! इस तारीख से कर सकते हैं Pre-Order, जानिए कीमत और फीचर्स
Next post कहीं आपने भी तो घर में इस जगह नहीं रख रखा सोफा, तुरंत हटाएं नहीं तो रिश्ते हो जाएंगे खराब
error: Content is protected !!