November 24, 2024

गणेश जयंती पर जरूर करें ये 5 काम, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

माघ शुक्ल चतुर्थी को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है. गणेश जयंती इस बार यह 4 फरवरी, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश जयंती पर भगवान गणेश की विशेष पूजा और मंत्रों का जाप कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. इस दिन पूजा के अलावा कुछ उपाय करने भी गणपति को प्रसन्न कर सकते हैं. जानते हैं कि गणेश जयंती पर किन उपायों से गणेशजी को प्रसन्न कर सकते हैं.

गणेश जयंती के उपाय 

-गणेश जयंती के दिन घर में गणेश यंत्र की स्थापना करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है.

-गणेश जयंती के दिन हाथी को चारा खिलाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा इस दिन चूहे को अनाज खिलाना भी शुभ माना गया है. ऐसे में यदि संभव हो तो मूषक को भोजन दें.

-गणेश जयंती के दिन दान का विशेष महत्व है. इस दिन जरुरतमंदों को अन्न, वस्त्र और अनाज आदि का दान देने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और विघ्नों को दूर करते हैं.

-गणेश जयंती पर भगवान गणेश को मोदक (लड्डू) का भोग लगाएं. साथ ही इस दिन भगवान गणेश को दूर्वा की 5 गांठ अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन गणेश स्तुति, गणेश चालीसा और कवच का पाठ करना शुभ फलदायी माना गया है.

-गणेशजी की पूजा में उन्हें अक्षत और दूर्वा जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि ये दो चीज गणपति को चढ़ाने से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल्द धनवान बनाता है ये रत्न, मगर भूलकर भी ना पहनें इन 3 राशियों के लोग
Next post Nokia लॉन्च करने जा रहा है कम कीमत वाला ये धांसू Smartphone, यहां जानिए सबकुछ
error: Content is protected !!