इन चीजों को करें डेली डाइट में शामिल, तेजी से घटेगा वजन
खराब लाइफस्टाइल और व्यायाम ना करने से लोग अक्सर मोटे हो जाते हैं. फिर इसके बाद वह वजन घटाने के लिए कई उपाय करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जिम में वर्कआउट के बिना केवल अपनी डाइट से आप वजन कम कर सकते हैं. आपको अपनी डेली डाइट प्लान में कुछ नेचुरल चीजों के शामिल करना होगा, जिससे आपका वजन न सिर्फ कम होगा बल्कि वजन हमेशा कंट्रोल में रहेगा. आइए जाने वो चीजें क्या हैं?
दही
दही का प्रयोग आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. दही शरीर में गर्मी बढ़ने से भी रोकेगा और वजन घटाएगा. दही में कैल्शियम, विटामिन बी 2, विटामिन बी 12, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं. इससे इससे पेट भी हल्का रहता है.
छाछ
बॉडी फिगर को मेंटेन करने के लिए आप छाछ का प्रयोग कर सकते हैं. इसे आप खाने के साथ भी छाछ को ले सकते हैं. छाछ हेल्दी बैक्टीरिया, कार्बोहाइड्रेट और लेक्टोज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
नींबू
नींबू शरीर को ऊर्जा देने के साथ, तरलता बनाए रखने और वजन कम करने में भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें थियामिन, नयासिन, रिबोफ्लोविन, विटामिन बी-6, विटामिन-ई और फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं.
लौकी, तोरई
लौकी और तोरई जैसी सब्जियां हल्की व फायदेमंद होती हैं. यह आपका वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ पाचन को भी बेहतर करता है. लौकी में कई तरह के प्रोटीन और विटामिन पाए जाते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम पोटेशियम और जिंक पाया जाता है.
बादाम
शरीर की चर्बी कम करने के लिए बादाम को सुपरफूड माना जाता है. बादाम शरीर के अतिरिक्त फैट को घटाता है. यह विटामिन ई, फाइबर, ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6 फैटी एसिड और प्रोटीन जैसे विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.