घर से निकलते समय करें ये दो काम, ग्रह बाधा होगी दूर
ज्योतिष (Astrology) भविष्य जानने का माध्यम है. इसके कई अलग-अलग चैप्टर में अलग-अलग तरीकों से भविष्य का हाल बताया जाता है. ऐसे में सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय अगर आप बस ये दो काम कर लें तो सफलता पक्का आपके कदम चूमेगी. वहीं इसके बोनस में आपकी विघ्न-बाधाएं और ग्रह दोष भी दूर भाग जाएंगे.
घर से निकलते समय क्या करें?
कोई दिन या काम छोटा-बड़ा नहीं होता. हर दिन-हर घड़ी की अपनी अलग महत्ता है. ऐसे में आप जब भी घर से बाहर निकलें तो भगवान का नाम लेकर अपना दाहिना पैर बाहर निकालें. वहीं किसी खास प्रयोजन यानी काम से जा रहे हैं तो घर से दही खाकर जाएं, इससे आपको उस काम में सफलता मिलेगी खासकर शुक्रवार को घर से बाहर जाते समय दही खाकर जाने से कार्य सिद्ध होता है.
वहीं मान्यताओं के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय ये चौपाई- ‘चलत विमान कोलाहल होई-जय रघुबीर कहत सब कोई’ पढ़कर निकलने से रास्ते में आपकी रक्षा होती है और काम भी शुभ होता है. इसी तरह जब आप कहीं बाहर जा रहे हैं और घर पर मौजूद आपकी पत्नी, माता-पिता, बेटा या कोई भी परिजन आपको टाटा या बाय-बाय कहने के बजाए ‘सिद्दि गणेश-दही मछली’ कहकर विदा करे तो इससे दिन शुभ होता है, वहीं आपका काम सफल होने की संभावना बढ़ जाती है.
क्या न करें-
1. घर से बाहर जाते समय बायां पैर शुभ कार्य के लिए जाते समय न निकालें. यह अशुभ माना जाता है.
2. घर से कार्य के लिए निकलते समय आप राहुकाल का ध्यान रखें. राहुकाल में शुभ कार्य के लिए बाहर न जाएं. जब आप घर से निकलें तो उस दिन के आधार पर शुभ वस्तुओं का सेवन करके निकलें. इससे कार्य सफल होगा, विघ्न और बाधाएं दूर होंगी. नकारात्मकता या ग्रहों का दुष्प्रभाव भी खत्म होगा. रविवार से लेकर शनिवार तक सातों दिन राहु काल का समय अलग-अलग निर्धारित है. इसे किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर डायरी में नोट कर सकते हैं.
More Stories
राजकोट में 300 करोड़ रुपये की लागत से सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ
मुंबई अनिल बेदाग : रामपर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ₹300 करोड़ के निवेश के साथ राजकोट-जामनगर राजमार्ग के किनारे...
हममें क्षेत्रीयता से उठ राष्ट्रीयता पर खड़े होने का जज़्बा-डॉ.संगीता
सूर्य-पुष्पा फाउंडेशन ने किया सम्मान बिलासपुर/ नगर की समाज सेवी संस्था श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ...
पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि " तुलसी के बिरवा जगाय " के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती...
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई के विरुद्ध सैकड़ों कार्यकर्ता के घेराव...
संगीता विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनोनित
बिलासपुर/विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली ने नगर की साहित्यकार एवं कवयित्री श्रीमती संगीता सिंह बनाफर को " प्रथम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष...
विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस वर्ष "विश्व जल दिवस" का विषय 'शांति के लिए जल' है। जल का जीवन...