April 25, 2024

घर में किस जगह रखने चाहिए जूते-चप्पल? गलती करने वाले परिवार हो जाते दरिद्रता के शिकार

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत महत्व दिया गया है,. कहा जाता है कि अगर हम चीजों को घर में सही स्थान पर नही रखते हैं तो नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं और बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं. साथ ही परिवार दरिद्रता की ओर बढ़ने लगता है. वास्तु शास्त्र में घर में जूते-चप्पल रखने की जगहों के बारे में भी बताया गया है. वास्तु के मुताबिक घर में गलत जगहों पर जूते-चप्पल उतारकर हम खुद ही कंगाली को अपने घर की आमंत्रित कर रहे होते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल न उतारें

वास्तु शास्त्र (Vastu Tips for keeping shoes and slippers at home) में कहा गया है कि घर के मुख्य दरवाजे से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इसलिए मुख्य द्वार को खूबसूरत और मजबूत बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. लेकिन कई लोग मेन गेट पर ही जूते चप्पल का ढेर लगा देते हैं. यह गलत तरीका है, ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आगमन भी रुक जाता है. लिहाजा ध्यान रहे कि घर के मेन गेट के पास भूलकर भी जूते-चप्पल न उतारें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Samsung ला रहा 17 हजार वाला धाकड़ 5G फोन
Next post शतक लगाने के बाद कोहली ने कहा-मैच ऐसे खेलो, जैसे आपका आखिरी हो’
error: Content is protected !!