June 21, 2021
योग करबो-स्वस्थ रहिबो : महापौर रामशरण यादव ने किया योग दिवस पर योगासन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर स्थित सरकारी महापौर निवास में योगासन किया। महापौर रामशरण यादव ने इस अवसर पर कहा कि योग को केवल एक दिन के लिए न किया जाए, बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लें। चूंकि कोरोनाकाल में हमने योगा से काफी हद तक जंग जीतने में सफलता हासिल की है। ये बात भी हमे समझने की आवश्यकता है कि धन संपदा ही जीवन के लिए पर्याप्त नहीं होता, अलबत्ता स्वस्थ मन और स्वस्थ तन इन दोनों की आवश्यकता होती है।