January 8, 2023
क्या आपको भी आती है बार-बार डकार, हो सकता है गंभीर कारण
अक्सर बूढ़े बुजुर्गों को आपने खाने के बाद डकार लेते जरूर सुना होगा. इसका ये अर्थ होता है कि पेट भर के खाना खाया गया है. लेकिन यही डकार जब चार लोगों के बीच किसी युवा व्यक्ति को आती है, तो साथ के कुछ लोग असहज महसूस करते हैं. साथ ही जिसे डकार आ रही होती है, उसे भी ठीक नहीं लगता. आपको बता दें, डकार आने के कई कारण होते हैं. कई बार आपने नोटिस किया होगा कि तेज भूख लगने पर भी बार-बार डकारें आने लगती हैं. इसकी वजह यह है कि इस समय पर बॉडी पहले से स्टोर किए हुए फैट को एनर्जी बनाने के लिए यूज करने लगती है. लेकिन जिन लोगों को अक्सर बहुत अधिक डकार आती है, उन्हें इसे सामान्य मानकर अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योंकि लगातार डकार आना शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आइये जानें…