May 6, 2024

क्या आपको भी आती है बार-बार डकार, हो सकता है गंभीर कारण

अक्सर बूढ़े बुजुर्गों को आपने खाने के बाद डकार लेते जरूर सुना होगा. इसका ये अर्थ होता है कि पेट भर के खाना खाया गया है. लेकिन यही डकार जब चार लोगों के बीच किसी युवा व्यक्ति को आती है, तो साथ के कुछ लोग असहज महसूस करते हैं. साथ ही जिसे डकार आ रही होती है, उसे भी ठीक नहीं लगता. आपको बता दें, डकार आने के कई कारण होते हैं. कई बार आपने नोटिस किया होगा कि तेज भूख लगने पर भी बार-बार डकारें आने लगती हैं. इसकी वजह यह है कि इस समय पर बॉडी पहले से स्टोर किए हुए फैट को एनर्जी बनाने के लिए यूज करने लगती है. लेकिन जिन लोगों को अक्सर बहुत अधिक डकार आती है, उन्हें इसे सामान्य मानकर अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योंकि लगातार डकार आना शरीर में किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आइये जानें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंटरनेशनल डांस अवार्ड में आराध्या शुक्ला ने हासिल किया प्रथम स्थान
Next post Amazon ने iQOO के इस महंगे स्मार्टफोन को कर दिया सबसे सस्ता
error: Content is protected !!