November 25, 2024

Domino’s India का डेटा हुआ हैक? 18 करोड़ ऑर्डर्स के फोन नंबर हुए डार्क वेब पर लीक


नई दिल्ली. मशहूर पिज्जा ब्रांड कंपनी डोमिनोज के करोड़ों भारतीय ग्राहकों के फोन नंबर, कार्ड डिटेल्स हैक हो चुके हैं. ये डार्क वेब पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक करीब 18 करोड़ ऑर्डर्स का डेटा डॉर्क वेब पर अपलोड किया जा चुका है.

डेटाबेस में सर्च किए जा सकते हैं नंबर

जानकारी से मुताबिक ये डेटा डार्क नेट पर सर्च और एक्सेस किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने डोमिनोज इंडिया के डेटाबेस में तगड़ी सेंधमारी हुई. हैकरों ने डेटाबेस से फोन नंबर, नाम और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स जैसी जानकारियां चुरा ली.

4.5 करोड़ में बिक गया पूरा डेटा

हडसन रॉक नाम की सिक्योरिटी फर्म से जुड़े एलन गल ने इस हैकिंग की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ये डाटा 4.5 करोड़ रुपये (10 बिटकॉइन) में बिक चुका है. स्वतंत्र साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजागढ़िया ने ट्वीट करके बताया कि डोमिनोज इंडिया पर दिए गए 18 करोड़ ऑर्डर का डेटा पब्लिक प्लेटफार्म पर आ चुका है. अगर आपने कभी डोमिनोज पर ऑर्डर दिया है, तो आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जीपीएस लोकेशन सबकुछ लीक हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस डेटा का सबसे बुरा इस्तेमाल इसका जासूसी में इस्तेमाल किया जाना है. ये सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.

एयर इंडिया का भी डेटा बेस हुआ हैक

एयर इंडिया ने भी जानकारी दी है कि उसके डेटा बेस से 45 लाख यात्रियों का महत्वपूर्ण डेटा चोरी हो सकता है, क्योंकि उसके सीटा-पीएसएस सर्वर में सेंध लग गई. एयर इंडिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच टिकट बुक करने वाले यात्रियों की जन्मतिथि, उनके कॉन्टैक्ट इनफर्मेशन, नाम, पासपोर्ट के बारे में जानकारी, टिकट के बारे में जानकारी और स्टार एलाएंस और एयर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर डेटा और क्रेडिट कार्ड डेटा ब्रीच हुआ है. एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि उसका SITA PSS सर्वर, जो उड़ान भरने वालों की व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर और प्रोसेस करता था, उसमें सेंध लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Cyclone Yaas को लेकर PM Modi ने बुलाई आपात बैठक, तैयारियों की करेंगे समीक्षा
Next post Oximeter का झंझट होगा खत्म, अब स्मार्ट फोन से भी चेक कर पाएंगे Oxygen लेवल
error: Content is protected !!