February 18, 2022
रतनपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर. थाना रतनपुर जिला-बिलासपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि ग्राम सीस थाना रतनपुर में वर्ष 2016 में व्याहता श्रीमती भावना डिक्सेना को दिनांक 21.12.2021 को संदिग्ध अवस्था में जहरीले वस्तु के सेवन कर लेने से शासकीय अस्पताल पाली में भर्ती किया गया था, जो उपचार के दौरान पुलिस जांच में पति माधव डिक्सेना ससुर पुन्नीलाल डिक्सेना एवं सास पंचकुंवर के द्वारा चाय में जहरीला वस्तु मिलाकर पिलाना बतलाया गया था, तथा हत्या करने की नियत से मिट्टी तेल छिड़क देना भी बतलाई थी। उक्त मामले में दिनांक 08.01. 2022 को श्रीमती भावना की मृत्यु के उपरांत थाना-पाली से डायरी प्राप्त होने पर प्रकरण में धारा 304बी भादवि का जोडी जाकर प्रकरण के अनुसधान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा आशीष अरोरा द्वारा की जा रही थी, उक्त मामले में विवेचना पश्चात् आरोपियों पर अपराध सबूत पाये जाने से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव द्वारा आरोपी ससुर, पुन्नीलाल उर्फ सुखरू डिक्सेना पिता स्व. लक्ष्मण डिक्सेना उम्र 80 साल
एवं सास- पंचकुंवर डिक्सेना पति-पुन्नीलाल डिक्सेना उम्र 70 साल निवासी ग्राम सीस थाना रतनपुर को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।
एवं सास- पंचकुंवर डिक्सेना पति-पुन्नीलाल डिक्सेना उम्र 70 साल निवासी ग्राम सीस थाना रतनपुर को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।