November 24, 2024

भाजपा प्रत्याशी डॉ.बांधी का मस्तूरी क्षेत्र में धूवाधार जनसंपर्क टिकारी के दर्जनों युवकों ने ली भाजपा की सदस्यता

बिलासपुर. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि पास आती जा रही है क्षेत्र में चुनावी सर गर्मी और तेज होती जा रही है गुरुवार को मस्तुरी विधायक ने मस्तूरी क्षेत्र के कई ग्रामों में जनसंपर्क किया सबसे पहले मस्तूरी विधायक मनवा पहुंचे जहां उन्होंने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इसके बाद जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की उन्होंने ग्राम मनवा में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को प्रचार में तेजी लेने की बात कही और जनसंपर्क कर ग्रामीणों को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की इसके बाद मस्तूरी विधायक बकरकूदा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया दुर्गा पंडाल में माता का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को कांग्रेस की कमियों को बताया उन्होंने कहा की कांग्रेस विधायक अपने कार्यकाल में हमेशा सरकार न होने का रोना रोते रहे और कहते रहे कि मेरी सरकार नहीं है मैं कैसे काम उन्होंने गोठन को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि गोधन न्याय योजना पूरी तरह से फेल है गोबर बेचकर लोगों को रोजगार देने का दावा पूरी तरह शून्य है लेकिन सरकार आज भी गोठन योजना को लेकर वाहवाही लूट रही है उन्होंने अपराध को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि गांव-गांव में शराब बांटने वाली कांग्रेस सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में विफल रही है अपराध इतनी तेजी से बड़ा है कि छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना कर रख दिया आज कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां लूट हत्या और रेप जैसी घटनाएं ना हो रही हो
टिकारी और सरगवां में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास ना होने की जानकारी दी जिस पर मस्तूरी विधायक ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लाखों लोगों का आवास रोक रखा है
इसके कारण लोग परेशान हैं बिजली बिल हाफ के नाम पर डबल बिजली बिल भेजा जा रहा है दिखाने के लिए रियायत का प्रमाण पत्र भेज रहे हैं लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है।
एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। एक ऐसा अद्भुत अभियान जिसने मां बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है
देश के अधिकांश गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण हुआ। लेकिन कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव तक नहीं पहुंचने दे रही है
भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास देकर कई ग्रामीणों का सपना पूरा किया लेकिन यह सरकार आवास को रोककर ग्रामीणों को उनके मकान के हक से वंचित कर रही है उन्होंने कहा कि यदि आपका सहयोग मिला तो निश्चित ही प्रधानमंत्री आवास और जन कल्याणकारी योजना से लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें हर घर तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसमें भी सरकार ने रोड़ा अटका दिया है।आप सभी भाजपा को समर्थन दें निश्चित ही मस्तूरी को विकसित मस्तूरी बनाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वह ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिकारी में दर्जनों युवकों ने ली भाजपा की सदस्यता

गुरुवार को टिकारी में जनसंपर्क के दौरान मजदूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के समक्ष टिकरी ग्राम के दर्जनों ने भाजपा की सदस्यता लेकर मस्तूरी विधायक को विजय दिलाने का संकल्प लिया इस दौरान युवकों ने कहा कि हमें बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा गया आज भी हमें भत्ता नहीं मिला है भत्ते देने के नियम को इतना जटिल बनाया गया कि हमारे गांव से केवल एक भी युवक योजना का लाभ ले पा रहा हैं पूरे मस्तूरी में बेरोजगार युवक यूं ही भटक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए 12 जगहों में नुक्कड़ सभा का आयोजन
Next post मतदाता जागरूकता : मितानिन दीदियों ने ली मतदाता शपथ
error: Content is protected !!