डॉ. ने बताई बहरेपन की हैं ये 5 खास निशानियां, कम सुनाई पड़ने वाले हो जाएं सावधान

हमारे कान शरीर के जरूरी अंगों में से एक है। दुनियाभर में कई लोग हियरिंग लॉस या बहरेपन से प्रभावित हैं। इससे बचने के लिए कारण, लक्षण और इलाज के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

हियरिंग लॉस यानी आवाज सुनने की क्षमता का कम हो जाना। कई बार अचानक से किसी दिन आपको कम सुनाई देने लगे या फिर कान बिल्कुल ही बंद हो जाएं, या फिर शोरगुल के बीच समझने में दिक्कत आए , तो यह हियरिंग लॉस का ही संकेत है। National Institute of Deafness and Other Communication Disorders की रिपोर्ट के अनुसार, 65 से 74 वर्ष की आयु के 25 प्रतिशत लोग हियरिंग लॉस से पीडित हैं।

ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ.संदीप अरोड़ा के अनुसार अगर आपको भी यह समस्या हो रही है, तो इसे हल्के में ना लें। मामूली सी दिखने वाली ये समस्या कहीं बहरेपन में न बदल जाए, इसके लिए व्यक्ति को जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए। आखिर सुनने में समस्या क्यों आती है, इसका इलाज क्या हो सकता है, ये जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।

​हियरिंग लॉस के लक्षणसामान्य तौर पर जिन लोगों को बहरापन होता है, वे नीचे दिए गए लक्षणों में से किसी एक का अनुभव कर सकते हैं।

  1. रोजमर्रा की बातचीत को समझने में कठिनाई होना
  2. सुनने में सक्षम होने, लेकिन समझने की क्षमता कम होना
  3. दूसरों को बार-बार दोहराने के लिए कहना
  4. दूसरे लोगों को सुनने के एक दिन बाद थकावट का अहसास होना।
  5. कान में भनभनाहट की आवाज होना

​हियरिंग लॉस के कारण

  1. उम्र- 60 से ज्यादा उम्र होने पर सुनने की क्षमता में कमी आने लगती है।
  2. शोर के सपंर्क या किसी मशीन के तेज आवाज का बार-बार सुनना भी हियरिंग लॉस का कारण है।
  3. हियरिंग लॉस के साथ अनुवांशिकी विकारों और पारिवारिक इतिहास होना
  4. कभी-कभी कुछ दवाएं जिन्हें ऑटोटॉक्सिक कहा जाता है भी सुनने की क्षमता कम कर सकती हैं।
  5. कुछ बीमारियां जैसे मेनियर डिसीज , ऑटोस्केलोरोसिस या ऑटोइम्यून डिसीज की वजह से भी व्यक्ति को कम सुनाई देने लगता है।

​बहरेपन का इलाज

आमतौर पर बहरापन ठीक होने लायक नहीं होता, लेकिन इलाज करने के योग्य है। इसका इलाज करने के लिए डॉक्टर कुछ बातों का ध्यान रखते हैं-

  • हियरिंग लॉस का प्रकार
  • हियरिंग लॉस की गंभीरता के कारण
  • आपकी उम्र और संचार की जरूरत

​दो प्रकार के होते हैं हियरिंग लॉस

हियरिंग लॉस दो प्रकार का होता है। पहला कंडक्टिव हियरिंग लॉस और दूसरा सेंसोरीन्यूरल हियरिंग लॉस। कंडक्टिव हियर लॉस को सर्जरी या दवाओं के साथ ठीक किया जा सकता है, लेकिन अन्य प्रकार के लिए ऐसा करना मुश्किल है। सेंसोरीन्यूरल हियरिंग लॉस के लिए सबसे अच्छा उपचार हियरिंग ऐड है। यह कई स्टाइल, रंगों, आकार में आते हैं। यह आपको सुनने में मदद करते हैं और स्वस्थ भी रखते हैं। कोकलियर इंप्लांट उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें हियरिंग एड से भी सुनने में दिक्कत आ रही हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!