May 9, 2024

संयुक्त रीजन गुलमोहर एवं जैस्मिन के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर श्रीवास्तव को तीसरी बार लायन ऑफ द ईयर चुना गया

बिलासपुर। संयुक्त रीजन गुलमोहर एवं जैस्मिन के संयुक्त तत्वाधान में संयुक्त रीजन कॉन्फ्रेंस ‘उत्सव कुटुंब का’ में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल परिवार को रीजन गुलमोहर के रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह सलूजा ने 24 अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया। यह गत कई वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। सामाजिक सेवा कार्य करते हुए सबके चेहरे पर खुशी लाना, जरूरतमंदों को भोजन करना व जरूरतमंदों का निशुल्क इलाज एवं दवाई वितरण इत्यादि में बिलासपुर कैपिटल के द्वारा भरपूर योगदान दिया जाता है। सभा में गुलमोहर रीजन लायन डॉक्टर केके श्रीवास्तव को लायन ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया। एक रीजन में 11 क्लब होते हैं। डॉक्टर श्रीवास्तव को तीसरी बार लायन ऑफ द ईयर चुना गया। इसी के साथ ही क्लब के श्रेष्ठ अध्यक्ष डॉक्टर आरके यादव श्रेष्ठ सचिव अनीता दीवान श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष एस के नेमा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय और डिस्ट्रिक्ट के प्रोजेक्ट पर सेवा कार्य करने के लिए लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर रीजन गुलमोहर के रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह सलूजा के साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल रायगढ़, प्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सुधीर जैन सतना, द्वितीय वाइस गवर्नर विजय अग्रवाल कोरबा, आयोजन के अध्यक्ष डॉ राजकुमार क्षेत्रपाल, की नोट स्पीकर प्रितपाल बाली जोन – 3 के जोन चेयरपर्सन डॉक्टर पीके शर्मा के साथ बिलासपुर कैपिटल के डॉक्टर लव श्रीवास्तव, उत्तम उपाध्याय, नरेंद्र सिंह चंदेल, उत्तम अग्रवाल, सुषमा तंबोली, रोशनी दीक्षित, अरविंद वर्मा, विद्युत मंडल, विद्या गोवर्धन, शैलेश गोवर्धन, डॉ. सुखनंदन साहू, दिलीप गुप्ता, किरण रायकर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post साय सरकार के मंत्री कांग्रेस सरकार में बने पीएम आवास की चाबी हितग्राहियों को सौंप रहे
Next post नशे के हालात में वहां चलाने वालो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
error: Content is protected !!