February 6, 2023
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की फीस माफी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिली डॉ उज्वला
बिलासपुर. कोरोना काल के दौरान मृत अभिभावकों के बच्चो की फीस माफी को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित बच्चों की फीस माफ करने की मांग की इस सन्दर्भ में आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष उज्वला कराड़े ने बताया कि कोरोना काल में लगभग 400 बच्चों के अभिभावको की मृत्यु हुई है । जिसमे से 304 बच्चे निजी स्कूल व बाकी सरकारी स्कूलो में शिक्षा ग्रहण कर रहें है निजी स्कूल संचालक ऐसे बच्चों के साथ अपनी मनमानी कर रहे हैं और उन्हें तरह तरह से परेशान किया जा रहा है।उन्होने बताया कि कोरोना व लॉकडाउन में अनेकों लोगो ने अपनी नौकरी गवा दी है साथ ही ऐसे अनेकों बच्चे है जिनके अभिभावको की कोरोना काल में मौत हो गई ऐसी स्थिति में वो बच्चे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे है ऐसे में बच्चे फीस कहां से भरेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष उज्जवला कराड़े समेत श्रीमती रेखा भंडारी, नेहा, सीमा, Gopendra, ज्योति, biswajeet, हरीश, बढ़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।