जरहाभाठा में बनेगी नाली और सीसी रोड मेयर ने की भूमिपूजन

बिलासपुर. मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 23 सोनवानी गली जरहाभाठा में नाली और आरसीसी सीसी रोड का निर्माण 5 लाख रूपए की लागत से कराया जाएगा। गुरूवार को महपौर रामशरण यादव सभापति शेख नजीरूद्दीन ने भूमिपूजन कयिा। यहां के निवासी लगातार सड़क और नाली निर्माण की मांग कर रहे थ्ो महापौर यादव का कहना है कि निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा जिसके बाद यहां रहने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही मंगला स्कूल में सायकल वितरण के दौरान बच्चों की मांग पर महापौर रामशरण यादव ने 1० लाख रूपए की लागत से श्ोड निर्माण कराने की बात कही है। इस दौरान वार्ड पार्षद सीताराम जायसवाल, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, जोन कमिश्नर विभा सिह, इंजीनियर राघवेंद्र सिह, सुनील राजगीर, रेशम डाहरे, इमरान खान, रमन भास्कर, जमुना राजगीर, महेश्वर यादव, गुन्नू साहू, रितेश सिह सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!