April 18, 2024

आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला ने सबसे पहले उठाया था मुद्दा अब विधानसभा में गूंजी मुआवजे की मांग

बिलासपुर.  पावर हाउस चौक के पास सीवरेज टैंक में गिर कर नाबालिग की मौत पर आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले मुआवजे का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार से नाबालिक के परिजनों को 50 लाख देने की मांग की थी जिस पर आज नगर विधायक शैलेश पांडे ने विधानसभा में नाबालिक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए देने की मांग की है आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष उज्वला कराड़े ने 2 दिन पूर्व नाबालिक की मौत पर भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सरकार और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया था और भाजपा के 15 साल के विकास और कांग्रेस पर 5 सालों में इस दिशा में कोई काम ना करने का आरोप लगाया था
बता दें कि तोरवा पुराना पावर हाउस के पास 17 साल का किशोर सीवरेज की टंकी में गिर गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से नाबालिग को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया । देर रात उसने दम तोड़ दिया। सरकंडा सतबहिनिया मंदिर के पास रहने वाला आदित्य वैष्णव(17) शनिवार को अपने मामा के घर तोरवा आया था। रात आठ बजे के करीब घूमने के लिए निकला। घूमते हुए वह पुराना पावर हाउस स्थित सीवरेज की टंकी के पास पहुंच गया। यहां पर वह गलती से सीवरेज की टंकी में गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पत्नी की हत्या कर दस साल से फरार था आरोपी पति घर आया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post सर्व आदिवासी समाज ने दी सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!