तालापारा व जतिया तालाब क्षेत्र में खुले बेचे जा रहे नशे के इंजेक्शन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. तालापारा व जरहाभाठा जतिया तालाब क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन खुलेआम बेचे जा रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस ने कई बार नशे के सामानों का जाखीरा पकड़ा। किंतु नशे का कारोबार करने वालों में कोई फर्क नहीं पड़ा। नशे के आदि हो चुके युवकों के साथ साथ नाबालिग बच्चे भी इसके चपेट में आ रहे हैं और अपराध का रास्ता अपना रहे हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि शहर व आस पास के ग्रामीण इलाके के आदतन युवक मेडिकल नशे की गोलियां और इंजेक्शन खरीदने तालापारा और जरहाभाठा आते हैं। ये दोनों इलाके सिविल लाइन क्षेत्र के हैं। जतिया तालाब के पास पुलिस रोजाना राउंड मारती है इसके बावजूद यहां आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक ही स्थान में नशे का कारोबार कर रहे हैं। आये दिन यहां मारपीट की घटनाएं हो रही है। बाहरी आदमी अगर इंजेक्शन खरीदने आता है तो महंगे दाम पर थमा दिया जाता है और बाद में उससे मारपीट कर लूट लिया जाता है। पूरे फिल्मी स्टाइल से ये लोग इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह तालापारा मुख्य मार्ग में राह चलते नशे का सामाना बेचा जा रहा है।

शहर में मेडिकल नशे का उपयोग करने वालों की दिन ब दिन संख्या बढ़ती ही जा रही है। ड्रग्स की इस लत ने कईयों की जान ले ली है। इसके रोकथाम के लिये सरकारी अस्पताल में दवाई भी वितरित की जाती है, किंतु  नशेड़ी इसके आदी हो चुके हैं। चार से पांच सौ रूपये खर्च करके इंजेक्शन खरीदकर आदतन लोग चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नशे के सामानों को आसानी से कोरियर के माध्यम से बाहार से मंगाया जा रहा है। रायपुर के अलावा राज्य के बाहर से भी माल मंगाया जाता है। ऐसे मामलों में लगातार कार्यवाही की जा रही है लेकिन पुलिस का ध्यान हटते ही नशे के कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!