उड़ीसा एवं विशाखापटनम के बीच चक्रवाती तूफान “गुलाब” के कारण रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों को किया रद्द

बिलासपुर. 26 सितम्बर, को भारत के उड़ीसा एवं विशाखापटनम के बीच में चक्रवाती तूफान “गुलाब” के फलस्वरूप रेल प्रशासन के द्धारा अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना की गयी । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने वाली गाड़ी को आज रद्द किया गया । जिसकी जानकारी इस प्रकार है -01) आज दिनांक 27 सितम्बर, 2021 कोरबा से चलने वाली 08517 कोरबा- विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
दुर्ग एवं निजामुद्दीन के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा
दुर्ग एवं निजामुद्दीन के बीच रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग एवं निजामुद्दीन के मध्य 08223/ 08224 दुर्ग–निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का दुर्ग से दिनांक 28 सितम्बर, 2021 से एवं निजामुद्दीन से दिनांक 29 सितम्बर, 2021 से परिचालन होगा । यह स्पेशल ट्रेन आगामी आदेश तक चलती रहेगी । गाड़ी संख्या 08223 दुर्ग–निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दुर्ग से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 28 सितम्बर, 2021 से चलेगी । इसी प्रकार निजामुद्दीन से गाड़ी संख्या 08224 निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 29 सितम्बर, 2021 को चलेगी । इसी गाड़ी में 14 एसी थ्री, 02 पावरकार तथा पेंट्रीकार सहित कुल 17 कोचों के साथ चलेगी । इस गाड़ी में केवल कंफर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी एवं कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।