जामगाँव में हुये रेल दुर्घटना के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
बिलासपुर. जामगाँव स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण आगामी कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा है । इसके फलस्वरूप निम्न गाडियाँ प्रभावित हो रही है –
रद्द होने वाली गाडियां
1) दिनांक 29 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रही ।
2) दिनांक 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08737/ 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल स्पेशल रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 31 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल स्पेशल रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 30 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 31 मार्च, 2022 को गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियाँ
1) दिनांक 29 मार्च, 2022 को गोंदिया से चलने वाली 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी बिल्हा स्टेशन में समाप्त होगी ।
2) दिनांक 30 मार्च, 2022 को रायगढ़ से चलने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी बिल्हा स्टेशन से ही रवाना होगी ।
3) दिनांक 30 मार्च, 2022 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना होगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।