सिद्धांत नागवंशी आत्महत्या मामला, पीडि़त परिवार को रसूखदारों से मिल रही धमकी, एसपी से सुरक्षा की मांग
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. हाईकोर्ट से सिविल लाइन पुलिस को मिली फटकार के बाद आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपियों द्वारा मृतक के परिजनों को धमकी दी जा रही है। क्योंकि इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस जांच में लापरवाही व दोषियों के खिलाफ जो दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है उससे यह साफ होने लगा है कि आत्महत्या के इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई होना तय है। पुलिस अधीक्षक से पीडि़त परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में रहने वाले वीरेन्द्र नागवंशी, अरुणा नागवंशी ने बताया कि शहर के रसूखदार लोगों ने जमीन के सौदा मामले में उनके पुत्र पर ऐसा दबाव बनाया कि उसे आत्महत्या करना पड़ा। मृतक सिद्धांत नागवंशी द्वारा किए गए लेनदेन के बारे में जब सिविल लाइन पुलिस को अवगत कराया गया तो पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई। पूरे दो सालों तक पीडि़त परिवार के लोग न्याय की गुहार लगाते रहे इसके बाद भी पुलिस के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा की गई लापरवाही का जिक्र करते हुए संबंधित जांच अधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि मामले के दोषी व्यक्तिों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रस्तुत करने को कहा है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। इधर मामले से जुड़े आरोपियों द्वारा पीडि़त परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है, उन्हें धमकराया जा रहा है कि कोर्ट से मामला वापस ले ले। भयभीत परिवार ने अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।