May 2, 2024

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी IPS ने पत्रकारों को धमकाया

रायगढ़. रामायण महोत्सव का शांत माहौल उस वक्त गर्माया, जब एक ट्रेनी IPS ने पत्रकारों से बदसलूकी कर दी । जिले में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन यानी 2 जून को एक ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की । ट्रेनी IPS ने पत्रकार वैभव शिव पांडेय के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें तमाचा मारने की धमकी दी. इसके बाद आलाधिकारियों ने ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को फटकार लगाई। फिर प्रशासन ने इस घटना पर पत्रकारों से माफी भी मांगी। फिलहाल ट्रेनी आईपीएस को इस ड्यूटी से हटा दिया गया है और उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा कि सॉरी… गलती हो गई… आगे से ऐसा नहीं होगा….

दरअसल, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव स्थल में मीडियाकर्मियों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। प्रशिक्षु IPS उदित पुष्कर ने उन्हें तमाचा मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सामने आया है।
जिसमे साफ देखा जा सकता है कि, IPS की धमकी के बाद मीडियाकर्मी आक्रोशित हुए हैं।
बताया जा रहा है कि मामला एंट्री को लेकर गरमाया था। मीडिया कर्मियों ने आईपीएस को प्रेस कार्ड भी दिखाया मगर साहब के तेवर इतने गर्म थे की सीधा तमाचा मारने की धमकी देने लगे। जब मीडियाकर्मियों ने विरोध जताया तो भी साहब उंगली दिखा कर बत्तमीजी करते नजर आए. जो वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई, मालगाड़ी से टकरा गई
Next post बिलासपुर, नशे के विरुद्ध साईकिल जागरूकता रैली निकाल कर किया गया विश्व साईकिल दिवस का आयोजन
error: Content is protected !!