धान खरीदी के दौरान किसानों की सहूलियतों का रखा जाए पूरा ध्यान : कलेक्टर

बिलासपुर. आगामी 1 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे धान खरीदी के दौरान किसानों की सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज धान खरीदी के लिए संपूर्ण व्यवस्था, चाक-चैबंद रखने कहा। उन्होंने यह निर्देश आज मंथन सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए। कलेक्टर डाॅ. मित्तर ने बैठक में कहा कि उपार्जन केंद्रों में केवल पंजीकृत वास्तविक किसानों का ही धान क्रय किया जाएगा। सामान्य से ज्यादा धान की आवक पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने धान खरीदी के पहले चेक लिस्ट के अनुरूप सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरीक्षण के दौरान समिति में साफ-सफाई की व्यवस्था, पर्याप्त जगह, धान तौलने की व्यवस्था, डनेज, स्टेगिंग, बारदाने की व्यवस्था, बफर लिमिट, नाप-तौल, आर्द्रतामापी यंत्र, तारपोलीन, कम्प्यूटर, आपरेटर की उपलब्धता है कि नहीं यह अवश्य देखें। कलेक्टर ने धान के अवैध विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारियों को धान खरीदी ऐप के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।

सोशल मीडिया में प्रसारित अफवाहों पर रखें कड़ी नजर – कलेक्टर : कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त साप्ताहिक बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. मित्तर ने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित अफवाहों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया माॅनिटरिंग के लिए समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए नगर निगम एवं पुलिस को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर चालान करें। आटो पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करने के निर्देश देते हुए सड़क के किनारे लगी गुमटियों को भी हटाने कहा। बैठक में एडीएम सुश्री जयश्री जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी एवं सभी एसडीएम मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!