September 5, 2021
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देना सबसे बड़ा पुण्य का काम : अर्चना अग्रवाल
बिलासपुर. भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान दिया है। उनके याद में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। आज के दौर में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है। उक्त बातें रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर किवज की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों के सम्मान समारोह में कही।
जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है। यहां के शिक्षकों का सम्मान रोटरी क्लब बिलासपुर किवज द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगों की पीड़ा आज के दौर में कोई समझने को तैयार नहीं है। ऐसे में कोई शिक्षक समर्पित होकर दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर रहा है तो सबसे बड़ा पूण्य का काम के रहा। जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी स्कूल फॉर स्पेशल चिल्ड्रन के शिक्षक व समस्त कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर कोरोना काल में मोहल्ला स्कूल लगाने वाले गौरव सर् का भी रोटरी क्लब बिलासपुर क्विज ने सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था सेकेट्री आँचल अघिचा, प्रेरणा खुराना, वन्दना सिंह, वन्दना चतुर्वेदी, मनीष जयसवाल सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।