वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में मनाया गया शिक्षा दीप पर्व

नगरी-धमतरी.  वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की पहल एवं प्रेरणा से  दीपावली पर्व के अवसर पर छात्र-छात्राएं, बालिकाएं,युवाजन “शिक्षा दीप पर्व” मनाकर शिक्षा और ज्ञान की रौशनी बिखेरेंगे |  कार्यक्रम की शुरुआत कर दिनांक 30 अक्टूबर को दीप पर्व के अवसर पर शासकीय मध्यमिक शाला दुर्गा चौक अंग्रेजी माध्यम नगरी में बालिकाओं,छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में “शिक्षा दीप पर्व” मनाया | इस अवसर पर उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने दीपावली पर्व के अवसर पर नगरी विकासखंड के बालिकाओं, छात्र-छात्राओं के द्वारा “शिक्षा दीप पर्व” के माध्यम से शिक्षा और ज्ञान की रौशनी बिखेरने हेतु किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया |

बी.ई.ओ.श्री सिंह ने “शिक्षा दीप पर्व”  के माध्यम से जन समुदाय के बीच शिक्षा के महत्व को लेकर दीप-दान कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को सजे हुए मिटटी के दीपक प्रदान किये | इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने कहा कि इस दीप पर्व के अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करने की दृष्टिकोण से एक पहल कर “अप:दीप भव:” कार्यक्रम स्वेच्छिक रूप से शुरू किया जा रहा हैं। जिसमें विद्यार्थियों को “अपना दीपक स्वयं बनो” भाव से श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रेरित किया जावेगा ।

इसी तरह आदिवासी विकास खण्ड नगरी में स्वेच्छिक भाव से “शिक्षा दीप कार्यक्रम” प्रारंभ किया गया हैं , जिसमें सदभावना से हर कोई जुड़ कर जरूरतमंद परिवार को इस दीप पर्व के अवसर पर मिट्टी के दीपक, रुई-बाती , तेल और अन्य शैक्षिक सामग्री प्रदान कर सकते हैं । इस कड़ी में गुणीजन अपने ग्राम-क्षेत्र में “दीप दान” कर जरूरत मंद परिवारों के जीवन में  दीप पर्व की ख़ुशियाँ बांट सकते हैं ।
“शिक्षा दीप पर्व” के कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र कश्यप,उपाध्यक्ष श्रीमती मधु पाटिल,शाला विकास समिति के शिक्षाविद सुश्री शकुन कश्यप, संकुल समन्वयक छिपली उमेश सोम  एवं शाला विकास समिति शासकीय मध्यमिक शाला दुर्गा चौक अंग्रेजी माध्यम नगरी के सदस्यगण श्रीमती सुनीति साहू,श्रीमती मीना शांडिल्य,श्रीमती गायत्री साहू,श्रीमती लीना साहू,श्रीमती अहिल्या मरकाम एवं शासकीय मध्यमिक शाला दुर्गा चौक अंग्रेजी माध्यम नगरी के प्रधान पाठक श्रीमती पूर्णिमा साहू,शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गा चौक नगरी के प्रधान पाठक श्रीमती जस साहू, शिक्षक-शिक्षिकाएं- श्रीमती नीतू गुप्ता,श्रीमती वंदना खरे,यतीन्द्र गौर,हुलास सुर्याकर एवं उपस्थित थे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!