सिम्स रोड,सदर बाजार, गोल बाजार, बाल्मीकि चौक पर नो पार्किंग एवं अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा नोपार्किंग एवं सड़क पर अतिक्रमण पर कार्यवाही के आदेश दिए गए थे।आदेश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  रोहित बघेल यातायात पुलिस टीम का स्वयं नेतृत्व करते नगर पालिक निगम बिलासपुर के अतिक्रमण शाखा टीम के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते सिम्स रोड़, सदरबाजार, गोल बाजार , शनिचरी मार्ग बाल्मीकि चौक तक  नोपार्किंग एवं अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की गई । आज की कार्यवाही में नगर पालिका निगम की काऊ केचर वाहन, यातायात की कार लिफ्टर क्रेन सिम्स रोड़ पर अवैध रूप से नोपार्किंग में खड़ी एम्बुलेंस पर कार लिफ्टर क्रेन के मध्यम से 4 वाहनों को हटाया जा कर कार्यवाही की गया, सदर बाजार, गोल बाजार में यलो लाइन के बाहर खड़ी वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत नो पार्किंग में 10 वाहनो का चालान काटा गया एवं दुकान से अधिक सामान पर्किंग में रखे गए थे उन्हें जप्त किया गया ,अतिक्रमण की कार्यवाही आगे बढ़ते हुए शनिचरी रोड, बाल्मीकि चौक पर दुकान के सामने से छज्जे, तख्त, साइन बोर्ड, एवं व्यवसाय से सम्बंधित समानो सड़क पर रख विक्रय कर रहे की समानो की जप्ती बनाई गई ,वही इस मार्ग में यातायात बाधित करने वाले फल ठेलों की जब्ती कर कार्यवाही की गई ,इस मार्गो में  इस तरह अतिक्रमण करने वालो को सख्त हिदायत दी गई कि पुनः  यातायात बाधित किये जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।इस कार्यवाही में यातायात टीम के साथ निरीक्षक एस0एक्का ,सुनील कुर्रे, सहायक उप निरीक्षक मनोज पांडेय, प्रकाश बाबू कुर्रे, अभय खलखो, प्रधान आर0 पुरेन्द सिंह, अमर संजय , फिलिप कुजूर, आरक्षक अर्पित सिंह भोलाराम साहू रहे एवं नगर पालिक निगम बिलासपुर से अतिक्रमण प्रभारी प्रवील शर्मा, सहायक अतिक्रमण प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर सुपरवाइजर शिव बहादुर जयसवाल एवं स्टाप रहे। आज की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल ने बताया कि किसी भी स्थिति में यातायात बाधित कर रहे ठेले व वाहन एवं अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ यह अभियान नगर पालिक निगम निगम के साथ संयुक्त रूप से निरंतर की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!