May 11, 2024

ईद पर सड़क सुरक्षा की ईदी

नोएडा. जहा पूरे प्रदेश में ईद का त्योहार खुशियों के साथ मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा लोगो को बधाई दी जा रही है, और बताया की ये त्योहार बलिदान, सेवा का प्रतीक , मानवता की भलाई के लिये है। इसी के साथ 7x वेलफेयर टीम ने आज नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलके और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से मानवता की भलाई हेतु सड़क पे यातायात के नियम के प्रति लोगो को जागरूक किया। जहा भारत के विभिन्न सड़को पे हर घंटे औसतन 14 लोगो की मृत्यु हो जाती है ऐसे में सिर्फ परिवार ही नही समाज मे भी अनेकों कठिनाइयां आ जाती है।


नोयडा ट्रैफिक पुलिस और प्राधिकरण के सहयोग से जहा महत्वपूर्ण चौराहो पे ITMS कैमरा लगा दिए गए और उम्मीद की जा रही है कि इससे ट्रैफिक मैनेजमेंट में मदद मिलेगी और लोग चालान से बचने हेतु यातायात नियम के प्रति गंभीर भी होंगे। 7X वेलफेयर टीम पिछले 3 वर्षों से ज्यादा समय से हर रविवार या शनिवार को जागरूकता अभियान चला के लोगो को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। एक तरफ सुधार भी दिख रहा है पर लोग कभी कभी नियम को ताक पे रख कर सड़क पे निकल जाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। आज के अभियान में 2 पहिया वाहन वाले लोगो को हेलमेट और उसे लॉक करने के बारे में गंभीरता से समझाया गया। कुछ लोग सीट बेल्ट नही लगाते दिखे उन्हें भी समझाया गया। आज के अभियान में ट्रैफिक पुलिस विभाग से चरण सिंह और ट्रैफिक वालंटियर्स का सहयोग मिला। आने वाले समय मे किसी और चौराहे पे ये अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देवशयनी एकादशी से शिव जी करते हैं सृष्टि का संचालन और भगवान विष्णु जाते हैं योगनिद्रा में : योग गुरु महेश अग्रवाल
Next post जोड़ों के दर्द से फौरन मिलेगी निजात, ये है घरेलू नुस्खे
error: Content is protected !!