ताश पत्ती से जुआ का दांव लगाने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर. मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि रफ्ता चौक सब्जी मंडी के पास कुछ लोग ताश पत्ती से रुपयों पैसे की हार जीत की दवा लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर सरकंडा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई करके आरोपी 1.बंधन पिता बनारसी सोनकर 36 वर्ष ,2.अजय भोजपुरिया पिता मुन्ना भाई 31 वर्ष ,3.अजय सोनकर पिता पूरन सोनकर उम्र 20 वर्ष ,4. जोगिंद्र  पिता अशोक सोनकर, 5. जयनारायण सोनकर पिता श्रवण, 6. करण सोनकर पिता हरिचंद 22 वर्ष, 7. संजय कुमार पिता पारसनाथ सोनकर 24 साल,8. दिनेश सोनकर पिता लालचंद सोनकर 45 वर्ष सभी निवासी रपटा चौक  सरकंडा को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल *₹7780* नगद एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!