संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की खेत में मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के मसना गांव के नजदीक स्थित एक धान के खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान 70 वर्षीय दरबारी कश्यप के रूप में हुई है, जो पीपरखूंटा गांव के निवासी थे। बताया गया कि दरबारी कश्यप 22 मार्च को मसना गांव में आयोजित रासलीला कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इसके बाद 25 मार्च को वह अपने घर लौटने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिवार और ग्रामीणों द्वारा उनकी तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 27 मार्च को कुछ ग्रामीणों ने मसना से पीपरखूंटा जाने वाले रास्ते पर स्थित एक धान के खेत में दरबारी कश्यप का शव देखा। शव की प्रारंभिक जांच में उनके नाक से खून निकलने के निशान पाए गए, जिससे मौत के कारणों को लेकर संदेह उत्पन्न हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर लोरमी थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों का सही-सही पता चल सके। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह जांच की जा रही है कि दरबारी की मौत किसी दुर्घटना का परिणाम है या किसी अन्य कारण से हुई है। पुलिस अधिकारी इस मामले में सभी पहलुओं पर विचार करते हुए जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।