निर्वाचन आयोग ने भारतीय सद्भावना समाज पार्टी को दिया नोटिस

 

सीईओ ऑफिस ने 29 अगस्त को जवाब देने किया तलब

बिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने लम्बे समय से चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने पर भारतीय सद्भावना समाज पार्टी को शो कॉज नोटिस जारी किया है। पार्टी के अध्यक्ष/महासचिव को 29 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जवाब देने के लिए शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में बुलाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर के खान मंजिल, खपरगंज के पते से भारतीय सद्भावना समाज पार्टी गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत था। लेकिन उनका वर्तमान पता ज्ञात नहीं है। इस पार्टी ने वर्ष 2019 से पिछले छह वर्षों में लोक सभा, विधानसभा अथवा उप चुनाव में किसी भी चुनाव में उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। इससे लगता है कि पार्टी ने राजनीतिक दल के रूप में कार्य करना बंद कर दिया है। आयोग ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 एवं जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 के तहत पंजीकृत दलों की सूची से राजनीतिक पार्टी भारतीय सद्भावना समाज पार्टी को हटाने का प्रस्ताव किया है। सुनवाई के बाद आयोग द्वारा इस पर निर्णय लिया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!