May 2, 2024

स्वर्गीय बीआर यादव को उनकी जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों ने याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


बिलासपुर. जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने 30 जून को बृहस्पति बाजार में पूर्व मंत्री स्व बी.आर. यादव की 92 जयंती मनाई। उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायन राय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, कृष्ण कुमार यादव, भुवनेश्वर यादव, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, डॉ कालीचरन यादव, राकेश शर्मा ने सम्बोधित किया। संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया। कांग्रेस ने कहा कि बी.आर.यादवजी एक पत्रकार, शिक्षक, समाजसेवी, पार्षद जैसे विभिन्न आयामों को पार करते हुए 1977 में बिलासपुर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और चार बार बिलासपुर का प्रतिनिधित्व किया, उन्हें अर्जुन सिंह, मोतीलाल बोरा और दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में विभिन्न पोर्टपोलिओ की जिम्मेदारी मिली, जिसकी बड़ी कुशलता से निर्वहन किया, कांग्रेस ने कहा कि स्व.यादव जी सहज , सरल और मिलनसार व्यक्ति थे, उन्होंने शहर के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम किया ,बिलासपुर शहर का विराट स्वरूप स्व यादव जी की देन है ,स्व यादव ने शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक ,खेलकुद के साथ साथ शहर विकास को सर्वोपरि रखा, रावतनाचा को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिए, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय , एसईसीएल मुख्यालय, दुग्ध केंद्र, अरपा नदी पर दो-दो पूल का निर्माण, रेलवे जोन, जैसे अनेक कार्य कर के शहर को विकास और विस्तार दिए, शहर विकास की जब भी बात होगी स्व यादव जी का नाम अग्रणी पंक्ति पर लिखा जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय , सभापति शेख नजीरुद्दीन, कृष्ण कुमार यादव, भुवनेश्वर यादव, चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, डॉ कालीचरन यादव, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, अजय यादव, जुगल किशोर गोयल, साखन दरवे, सुरेश टण्डन, महेंद्र नेताम, श्याम पटेल, जावेद मेमन, विनोद साहू, सीमा पांडेय, अफरोज बेगम, अजरा खान, हीरा यादव, लक्की यादव, शहजादा, गणेश रजक, हरमेंद्र शुक्ला, पुष्पेंद्र मिश्रा, राजेश जायसवाल, अखिलेश बाजपेयी ,पीयूष कांत मुखर्जी, विनय अग्रवाल, रामचन्द्र क्षत्री, मोह.हफीज, वीरेंद्र सारथी, ब्रजेश साहू, अर्जुन सिंह, सूर्यमणि तिवारी, चेतनदास महंत, शंकर कश्यप आदि उपस्थित थे ।

स्वर्गीय यादव के छोड़ी हुई विरासत मैं मुझे शहर की सेवा करने का मौका मिला है, मैं उनसे प्रेरणा लेकर शहर के विकास के कार्य करता रहूंगा : शैलेश पांडे
बी.आर.यादव का सबसे ज्यादा आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है मेरे जीवन में भी पिता तो लिखें राजनीति में जो कुछ हो उनके कारण हूं उनकी राजनीति करने के ढंग को मैं जिंदा रखने का प्रयास करूंगा : रामशरण यादव

कांग्रेस की राजनीति में वी आर यादव का नाम बिलासपुर छत्तीसगढ़ व तत्कालीन मध्यप्रदेश में हमेशा याद किया जाता रहेगा — प्रमोद नायक
यादव जी का जिले की राजनीति में एक अलग प्रभाव था अपनी पार्टी के साथ साथ विरोधी पार्टी के बीच भी वे लोकप्रिय थे हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर राजनीति करनी चाहिए : अरुण सिंह चौहान

बिलासपुर के राजनीति के पुरोधा मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में अपराजेय योद्धा बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पूरे मध्यप्रदेश पहचान देने वाले बिलासपुर में खेल जगत को पहचान देने वाले बिलासपुर में रेलवे जोन एसईसीएल मुख्यालय और मेडिकल कॉलेज का सपना देख कर पूरा करने वाले स्वर्गीय बीआर यादव को मैं नमन करता हूं और हम सब संकल्प लेते हैं कि उनके बताए रास्ते पर चलकर समुचित विकास करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री स्व. बीआर यादव की जयंती पर उन्हें याद किया
Next post ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ अभियान के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने निर्देश जारी
error: Content is protected !!