November 25, 2024

24 जुलाई को होगा बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव

File Photo

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्य एक बार फिर से योग्य अध्यक्ष का चयन करेंगे।  इसके लिये अलग-अलग समूह बनाकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे। चुनाव से पूर्व सभी सदस्य सदस्यता शुल्क अदाकर अपना नवीनीकरण करा रहे हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य के प्रत्याशी एक पैनल बनाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। 24 जुलाई 2021 को विधिवत चुनाव संपन्न कराया जाएगा।  चुनाव मैदान  में उतरने वाले प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी में अभी से जुट गए हैं। बिलासपुर प्रेस क्लब में लगभग 400 सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि तीन समूह अपना पैनल बनाकर प्रत्याशी उतारेंगे। इतिहास गवाह है कि बिलासपुर प्रेस क्लब अपनी मांगों को लेकर शुरू से सक्रिय रहा है। रेलवे जोन बिलासपुर के लिये प्रेस क्लब की अहम भूमिका रही है। वर्ष 2021 के चुनाव में पत्रकारगण एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करेंगे जो कदम से कदम मिलाकर सदस्यों को साथ लेकर चल सके। दिलचस्प बात यह है कि पूर्व में जिन पदाधिकारियों को पत्रकारों ने चुना था वो इस बार भी चुनाव मैदान में है। अब देखना होगा कि शहर के बुद्धीजीवी पत्रकार नये अध्यक्ष के रूप में किस पर भरोसा करेंगे, ये तो आना वाला वक्त बताएगा। बहरहाल चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।


अनुशासनहीनता पर मांगा गया जवाब
बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव के ठीक पहले अनुशासन समिति ने आधा दर्जन से अधिक  सदस्यों को अनुशासनहीनता के मामले में जवाब मांगा है। इस मामले में खलबली मच गई हैं क्यों कि जिन सदस्यों से जवाब मांगा गया है उनमें से कुछ चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। चुनाव जीतने प्रत्याशियों ने लगभग अपना पैनल भी तैयार कर लिया है। शहर के सुलझे हुए पत्रकार इस बार सोच-समझ कर ही अपना मत देंगे ऐसी भी चर्चा चल रही है।

मतदान केन्द्र में लग सकता मोबाइल प्रतिबंध
प्रेस क्लब चुनाव में इस बार नियमों में बदलाव हो सकते हैं। पहले वोट देने वाला सदस्य मोबाइल के माध्यम से यह बताने में कामयाब हो जाता था कि मैंने आपको ही वोट दिया है। किंतु वर्ष 2021 के चुनाव में इस मतदान केन्द्र में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की भी चर्चा जोर-शोर से हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस करेगी उग्र प्रदर्शन
Next post सरकार बदलने के बाद भी नहीं कराई गई चिल्हाटी व मोपका में हुए जमीन घोटालों की जांच
error: Content is protected !!