रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन के चुनाव संपन्न

एस एम कोंडापुरकर अध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर. होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन का निर्वाचन मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश अवधिया सचिव जीएसटी बार एसोसिएशन रायपुर, सह चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मनीष बजाज उपाध्यक्ष जीएसटी बार संगठन रायपुर एवं अधिवक्ता राजेश शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।
रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक संगठन में निम्नांकित पदाधिकारी का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ अध्यक्ष – 1 एस एम कोंडापुरकर, उपाध्यक्ष-2 अवनींद्र नाथ ठाकुर, 3 महेंद्र चौबे,सचिव – 4 संजय सिंह ठाकुर, सह सचिव – 5 श्रीमती शकुंतला यदु, कोषाध्यक्ष – 6 बिसाहू राम यादव, कार्यकारिणी सदस्य –  7 डॉ अबूबकर हिंगोरा, 8 डॉ सुखनंदन सोनकर, 9 देवेंद्र अग्रवाल, 10 गिरीश बिस्सा ,  11 श्रीमती लक्ष्मी कश्यप,  12 डॉ शिव नायक,   13 राजेश बिस्सा 1956 में स्थापित रायपुर होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक एसोसिएशन द्वारा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के साथ ही 25 बिस्तरों का निशुल्क हॉस्पिटल तथा विभिन्न स्थानों पर निशुल्क होम्योपैथिक क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!