December 26, 2021
बिजली विभाग ने 8 जगह के स्ट्रीट लाइन कनेक्शन जोड़े
बिलासपुर. नगर निगम का स्ट्रीट लाइट बीच के 69 लाख रूपये बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने शहर के 8 स्थानों विद्यानगर, मैग्नोटोमाल के सामने,वैशाली नगर, पुराना बस स्टैण्ड, गवर्नमेंट स्कूल के सामने,अन्नपूर्णा कालोनी की बिजली सहित दो अन्य जगहों की बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जिसके कारण मुख्य मार्ग में अंधेरा छा गया है। जिसकी जनकारी मिलते ही महापौर रामशरण यादव व निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर को सूचित किया कि त्यौहार का सीजन चल रहा है एेसे में शहर के सड़को में अधेरा होने से नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ेगा भले ही बिजली बिल की राशि बकाया हो लेकिन इसकी सूचना देकर ही स्ट्रीट लाइन की कनेक्शन काटनी थी। महापौर के निवेदन पर कलेक्टर ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि निगम क्षेत्र के कटे हुए सभी स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन को तुरंत जोड़ा जाए। जिसके बाद शनिवार की रात 8 बजे तक सभी स्थानों के स्ट्रीट लाईट के कनेक्शन को फिर से जोड़ दिया गया।