June 26, 2022
बेलतरा में बिजली कर्मियों ने ली सुरक्षा शपथ, सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने के निर्देश
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र, के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के निर्देशानुसार मैदानी स्तर पर कार्यरत बिजली कर्मियों के लिए एक दिवसीय सेफ्टी परेड कार्यशाला का आयोजन संचा.संधा. संभाग बिलासपुर के वितरण केन्द्र बेलतरा में किया गया। इसमें बिलासपुर क्षेत्र के अति. मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप द्वारा तकनीकी व ठेका कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का पालन एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री कश्यप ने समस्त मैदानी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के तकनीकी कर्मचारियों को लाईन में कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने तथा सुरक्षा नियमों का पालन कराने के निर्देश प्रसारित किये। उन्होने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इसलिए बिजली सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतो को समझकर और पालन करके ही बिजली से जुड़ी दुर्घटना रोकी जा सकती है। साथ ही मैदानी अमलों को बिजली कनेक्शन में सही अर्थिंग बनाने को कहा। ये बात सभी उपभोक्ताओं को बताएं और स्वयं भी इसकी जांच करें। सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज राॅड आदि के उपयोग करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा संबंधी शपथ ली गई। इस अवसर पर मैदानी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।