May 12, 2024

नया सवेरा के सदस्यों ने खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

बिलासपुर. “नया सवेरा एक सांस्कृतिक पहल” बिलासपुर की ओर से देश के आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी खुदी राम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता रखा गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तामेश कश्यप भैया और वक्ता त्रिलोचन साहू ( कार्यक्रम प्रभारी ) उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ता ने कहा कि चित्रकार का कार्य केवल चित्र बनाना नही है। बल्कि चित्रकार अपने चित्र के माध्यम से समाज में होने वाले अन्याय, अत्याचार और संस्कृति के पतन को दिखा कर इन समस्या के खिलाफ कैसे लड़ सकते है। इस बात को चित्र के माध्यम से समाज के लोगो तक ले जाना है। कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद जी कहा करते थे की। जब तक मैं एक साहित्य लिख कर समाज को नही दे सकता तब तक मुझे भोजन करने का अधिकार नहीं है। यही सोच हम नया सवेरा एक सांस्कृतिक पहल के द्वारा समाज को एक नया दिशा देने की कोशिश कर रहें है। उन्होंने कहा की आज भी हर बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा छुपा हुआ है। लेकिन उन प्रतिभा को समाज में ले जाने के लिए एक सही माध्यम नही मिल पा रहा है जिसके कारण बच्चे समाज को एक नया स्वरूप नही दे पा रहे है। नया सवेरा एक सांस्कृतिक पहल की ओर से बच्चे का प्रतिभा उभर कर समाज को नया स्वरूप देने के लिए आजादी आंदोलन के क्रांतिकारी , साहित्यकार के जयंती और शहादत दिवस के अवसर पर चित्रकला , गाना , कहानी,कविता प्रतियोगिता करते रहते है। जिससे हर प्रकार के प्रतिभाशाली बच्चे उभर सके और समाज को एक नया दिशा दे सके। चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में हुआ था। जिसमे प्रथम वर्ग में प्रथम स्थान सी भवानी , द्वितीय स्थान हर्ष रजक ,तृतीय स्थान हर्ष देवांगन। वही दूसरे वर्ग में प्रथम स्थान श्रेयांश गुप्ता ,द्वितीय स्थान मयंक तृतीय स्थान दिव्यांश गुप्ता प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा महामाया मंदिर रतनपुर में पौधरोपण किया गया
Next post गहरे पानी में डूबने से 9 की मौत
error: Content is protected !!