December 2, 2022
शनिचरी बाजार से हटाया गया अतिक्रमण, प्रभारी से भीड़ गया व्यापारी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अतिक्रमण विभाग द्वारा आज शनिचरी बाजार में कार्रवाई करते हुए बेजा कब्जा करने वालों को हटाया गया है। इस दौरान सडक़ को घेरकर कारोबार करने वालों के सामानों को जब्त किया। बाल्मिकी चौक के पास जब सामानों को जब्त किया जा रहा है तो एक व्यापारी अतिक्रमण प्रभारी भीड़ गया, कार्रवाई का विरोध करते हुए व्यापारी अपनी दुकान का सामान सडक़ पर फेंकने लगा। भारी विरोध के बाद भी अतिक्रमण विभाग के प्रभारी प्रमील शर्मा ने सामानों को जब्त कर चेतावनी दी है। शनिचरी बाजार में लगातार कार्रवाई करने के बाद भी ठेला-गुमठी लगाने वाले व्यापारी बीच सडक़ में कारोबार करते हैं जिसके चलते आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। समय समय पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाती है किंतु ठेला लगाने वाले फिर से डेरा जमा लेते हंै। स्मार्ट सिटी बिलासपुर में सबसे बड़ी समस्या सडक़ और बेतरतीब अतिक्रमण को लेकर हो रही है। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से लगे दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अतिक्रमण विभाग के प्रभारी प्रमील शर्मा से एक व्यापारी उलझ गया और कार्रवाई का विरोध करना लगा। जैसे ही टीम द्वारा सामानों को जब्ती करना शुरू किया गया तो आवेश में आकर व्यापारी अपने सामानों को सडक़ पर फेंकने लगा। इसके बाद भी टीम ने कार्रवाई की है। मालूम हो कि शनिचरी बाजार शहर का सबसे बड़ा बाजार है यहां की ट्राफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है। सैकड़ों बार ठेला-गुमटी वालों को यहां से हटाया गया किंतु टीम के जाते ही फिर से फल-सब्जी ठेला वाले सडक़ पर कब्जा जमा लेते हैं। आज अतिक्रमण विभाग द्वारा यातायात पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया है। सबसे बड़ी समस्या है कि व्यापारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। राजनीतिक पार्टी से नाता रखने वाले व्यापारी शुरू से अतिक्रमण विभाग का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इसके पूर्व भी अतिक्रमण प्रभारी प्रमील शर्मा के साथ गोड़पारा लकड़ी ताल को हटाने के दौरान हाथापाई की स्थिति निर्मित हुई थी। टीम का लगातार विरोध किया जा रहा है।