शिक्षकों के सम्मान से उत्साह बढ़ता है : डाॅ. अलंग
बिलासपुर. बिलासपुर में आज संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें संभाग के 30 शिक्षकों को शिक्षा श्री पुरस्कार एवं सात जिले के उत्कृष्ट प्राचार्याें को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त डाॅं. संजय अलंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डाॅ. अलंग ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुरस्कार शिक्षकों के उत्साह को दोगुना करेगा।
संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर के सभा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में डाॅ. अलंग ने उपस्थित शिक्षकों को प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है, बिना मेहनत के भाग्य भी साथ नहीं देता। शिक्षकों को मिला पुरस्कार केवल उनका हीं नहीं बल्कि उनके विद्यार्थियों एवं परिवार का भी पुरस्कार है।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि किताबें खरीदने एवं पढ़ने की आदत डालें। स्कूलों में भी नए नए एवं विविध विषयों की किताबें लाईबे्ररी में उपलब्ध करायें। लाईब्र्रेरी का टाईम भी अलग हो जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। डाॅ. अलंग ने सामाजिक एवं सावर्जनिक समावेशन के साथ साथ शैक्षणिक समावेशन पर भी बल दिया। कार्यक्रम में डाॅ. अलंग ने श्रीमती सरला दुबे व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह, अनुराग तिवारी व्याख्याता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटरा जिला जांजगीर चांपा, सुरेश कुमार श्रीवास व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल सकरेली जिला सक्ती को शिक्षा श्री पुरस्कार प्रदान किया। उन्हें 10 हजार रूपए का चेक, प्रशस्ति पत्र और शाल, श्रीफल प्रदान किए गए। शिक्षा संभाग के सात जिलों के उत्कृष्ट प्राचार्याें श्रीमती शंकुतला ठाकुर उस्लापुर, श्रीमती कमला खल्खो पड़ियाईन जिला मुंगेली, श्रीमती मैथली सिंह बारिक तमनार जिला-रायगढ़, गोवर्धन प्रसाद राठौर सिवनी नैला जिला-जांजगीर चांपा, पीएस राव नवापारा खुर्द जिला सक्ती, बृजेश कुमार वर्मा मड़वाही जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, वीरभद्र सिंह पैकरा कोरबी-धतुरा जिला-कोरबा प्रत्येक को दो हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन संयुक्त संचालक आर.एस. चैहान और आभार प्रदर्शन सहायक संचालक सुधीर सराफ ने दिया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।