May 8, 2024

नाबालिक से शादी का झासा देकर भगाने वाले आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लडकी को कोई बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है की सूचना पर गुम इसान एवं अपराध धारा 363 भादवि कायम कर मामले की गंभीरता को देखते  टीम गठित कर दिशा निर्देशानुसार गुम इंसान बालिका की लगातार पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य में मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर अपहृता को आरोपी तुलसी दास मानिकपुरी पिता डेरहा दास मानिकपुरी उम्र 22 साल साकिन बोड़सरा थाना हिर्री के कब्जे से बरामद कर अपहृता का धारा 161 . द.प्र.सं. का कथन कराया गया जो अपहृता द्वारा अपने कथन में आरोपी को लगभग दो वर्ष पूर्व से जानना एवं घटना दिनांक समय को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर ले जाना बताये जाने से धारा 366,354 भादवि एवं 8 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। अपहृता को परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं आरोपी द्वारा नाबालिक को शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाया जाना पाये जाने से आरोपी को रिमाण्ड तैयार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंजाब विधायक डॉ‌ अमनदीप कौर ने बिल्हा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंह के लिए महिला कार्यकर्ता सम्मेलन से किया चुनावी शंखनाद
Next post आई स्पेशलिस्ट डॉ ज्योति आचार्या का किया गया सम्मान
error: Content is protected !!