हिंदी विवि में विचार-सृजन के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में भारत सरकार के स्वस्थ भारत अभियान के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्देशित स्वस्थ भारत सप्ताह के अंतर्गत विचार-सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मंगलवार 30 जनवरी को विद्यार्थियों के लिए ‘आरोग्यम् मानवसंपदा’ विषय पर निबंध एवं ‘आरोग्य भारत और युवा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निबंध प्रतियोगिता में 26 तथा भाषण प्रतियोगिता में 19 विद्यार्थी सहभागी हुए। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. बंशीधर पाण्डेय, डॉ. कृष्ण चंद्र पाण्डेय एवं डॉ. प्रदीप तथा भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. प्रीति सागर, डॉ. रामानुज अस्थाना एवं डॉ. के. बालराजु शामिल थे।
इस अवसर पर स्वस्थ भारत सप्ताह के संयोजक डॉ. विपिन कुमार पाण्डेय, सह-संयोजक डॉ. रूपेश कुमार सिंह, विचार-सृजन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जयंत उपाध्याय, सह-संयोजक डॉ. सारिका राय शर्मा तथा सदस्य डॉ. हेमचंद्र ससाने एवं डॉ. प्रमोद जोशी तथा निबंध प्रतियोगिता के परीक्षक डॉ. मनोज तिवारी, बी.एस. मिरगे, राजीव पाठक, मिथिलेश राय, हेमंत दुबे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्वस्थ भारत सप्ताह 19 से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत स्वस्थ भारत शपथ, योग और ध्यान, दौड प्रतियोगिता एवं विचार सृजन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।