प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए : महापौर 

बिलासपुर. स्वच्छता ही सेवा एक तारीख- एक घंटा अभियान के अंतर्गत महापौर ने  लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की.इस दौरान उन्होंने ने जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ  श्रमदान किया.
महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती है. उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं. सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देना चाहिए. मालूम हो कि नगर निगम के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान कर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है तथा सभी आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वस्थ रहने के लिए अपने आसपास को साफ सुथरा रखे. महापौर ने अरपा रिवर, गणेश चौक, गणेश नगर सहित अन्य जगहों पर श्रमदान किया. इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री राजेश शुक्ला, पार्षद श्री मनीष गढ़ेवाल, श्री रवि साहू, जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!