September 20, 2024

रजिस्टर्ड बौद्ध समाज परिवार मिलन समारोह संपन्न

बिलासपुर.  बौद्ध समाज के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश बौद्ध समाज परिवार मिलन समारोह का आयोजन आनंद बुद्ध विहार पंचशील नगर, यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के पंजीकृत बौद्ध समाज (रजिस्टर्ड बौद्ध ) के परिवार शामिल हुए, जिसका मुख्य उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए जाति विहीन समाज के निर्माण और उसके उत्थान के लिए सभी साथियों ने अपने अपने सुझाव सामने रखें,जाति विहीन समाज के निर्माण के लिए तन मन धन से सहयोग करने की और बाबा साहेब के प्रबुद्ध भारत के निर्माण में सपने को पूरा करने हेतु संकल्प लिया,, जिसमें- संतोष बौद्ध कोरबा प्रभारी छत्तीसगढ़ पंजीकृत बौद्ध समाज भारत, अलका बौद्ध दुर्ग, सविता ताई बौद्ध राजनांदगांव,लता बौद्ध कोरबा, महिपाल सिंह बौद्ध, संतोष बौद्ध, चंद्र प्रकाश बौद्ध, तखतपुर, विनोद बौद्ध, संध्या बौद्ध, प्रकृति बौद्ध, अशोक बौद्ध (रेल्वे) लोकेश पुजा बौद्ध,,संजु बौद्ध, रायपुर, मनोज बौद्ध बिलासपुर एवं अन्य प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिक्षा के विकास से ही आएगा सुशासन :  विष्णुदेव साय
Next post 115 नग कफ सिरप के साथ पकड़ा गया नशे का सौदागर
error: Content is protected !!