रतनपुर में रोज हो रहे हादसे : बाइक सवार को ट्रेलर ने मारी ठोकर,1 की मौत, एक घायल

बिलासपुर. रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम चोरहा देवरी निवासी परस राम निर्मलकर पिता चमरू राम उम्र 45 वर्ष अपने साथी ईश्वर यादव पिता बहोरन यादव के साथ घर से मोटर सायकल क्रमांक CG 10 EB 8402 में बाईपास से होकर रतनपुर की तरफ आ रहे थे, कि तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG12 AL 1056 ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे चोरहा देवरी निवासी परस राम निर्मलकर पिता चमरू राम उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही ईश्वर यादव पिता बहोरन यादव उम्र 50 वर्ष को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद ट्रेलर रोड से नीचे उतर गई और चालक मौके से फरार हो गया, फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रेलर चालक के ख़िलाफ़ कार्रवाई में जुट गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!