कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत घाटों से उत्खनन


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जिले में अवैध रूप से रेत उत्खनन करने के लिए सारे नियम कायदों को दरकिनार कर दिया गया है। रसूखदार नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रहे रेत उत्खनन के अवैध कारोबार की शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही है। खानिज विभाग के अधिकारी शिकायतों को रद्दी के टोकरी में डाल दे रहे है जिसके चलते नदियों के अस्तित्व पर खतरा मंडाराने लगा है। रेत माफिया सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी हैं इन पर कार्रवाई करने में खनिज विभाग के हाथ कंपकंपा रहे हैं। इसी तरह ग्रामीणों की शिकायतों को भी जनप्रतिनिधि अनसुनी कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया है कि तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से भी ज्यादा अवैध रेत घाटों से उत्खनन किया जा रहा है। सब्जी भाजी की बाड़ी को भी रेत माफियाओं ने अपना हित साधने के लिए उजाड़ दिया है जिसे रास्ते के रूप में उपयोग किया जा रहा है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध करने वालों का मुंह बंद कर उनकी शिकायत तक नहीं सुन रहे हैं। भोले-भाले मासूम 15-16 वर्षीय युवकों के हाथों में ट्रेक्टर थमाकर रेत माफिया खुलेआम पर्यावरण को नष्ट करने में तुले हुए हैं। अवैध रेत घाटों से उत्खनन कराने वाले कांग्रेस नेता गुण्डागर्दी के दम पर ग्रामीणों को डरा-धमका भी रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के लिए नेतागिरी करने वाले नेता सत्ता में आते ही कोनी,सेंदरी व तुर्काडीह में फिर से सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस आला कमान से सीधी पहुंच का हवाला देकर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनीति भी जमकर चमका रहे हैं। अति विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि मस्तूरी क्षेत्र में एक रेत माफिया ने नदी का पानी ही रास्ता बदल दिया है जिसके चलते अन्य ठेकेदार रेत नहीं निकाल पा रहे हैं। एक दूसरे को निपटाने और आगे बढऩे के फेर में रेत माफिया सरेआम गुण्डागर्दी करने से भी नहीं चुक रहे हैं। कांग्रेस आला कमान द्वारा सुध नहीं लेने के कारण पार्टी के लिए नेतागिरी करने वाले जमीन दलाल व रेत माफियाओं का हौसला बुंलद है।

अरपा अर्पण महाभियान समिति ने सौंपा ज्ञापन
अरपा अर्पण महाभियान समिति के अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने आरोप लगाया कि लच्छनपुर से देवरीखुर्द तक हो रहे रेत उत्खनन की शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा हुआ है। अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर बिलासपुर को सौंपा गया है। तुर्काडीह, सेंदरी इलाके में बिना नंबर के वाहनों  में नाबालिग युवकों के माध्यम से रेत माफिया खुलेआम उत्खनन करवा रहा है। मौके पर खींची हुई फोटो भी ज्ञापन में संलग्न की गई है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होना इस बात का परिचायक है कि सब कुछ रिश्वतखोरी के दम पर चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!