एग्जिट पोल की भविष्यवाणी: दो-दो राज्यों में कांग्रेस-भाजपा, मिजोरम की अलग राह
नयी दिल्ली. पांच राज्यों के चुनावी नतीजे तो तीन दिसंबर को आएंगे, लेकिन विभिन्न सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) के अनुमान पर बहस-मुबाहिसें शुरू हो चुकी हैं। बृहस्पतिवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई। सर्वेक्षणकर्ताओं ने यह भी संकेत दिया कि मिजोरम में ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के साथ करीबी मुकाबले में है और कांग्रेस और भाजपा यहां पिछड़ रही है।