June 15, 2021
बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्
हापा एवं बिलासपुर के मध्य साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा फिर से 26 जून से : कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए पूर्व में अनेक गाड़ियो का परिचालन रद्द किया गया था, जिसमे हापा एवं बिलासपुर के मध्य चल रही 09239 /09240 हापा-बिलासपुर-हापा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन को दिनांक 10 मई, 2021 से रद्द की गयी थी। रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं हापा के मध्य रद्द की गयी 09239 /09240 हापा-बिलासपुर-हापा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाई जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन हापा से (प्रत्येक शनिवार) को 09239 हापा-बिलासपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 जून, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी बिलासपुर से (प्रत्येक सोमवार) को 09240 बिलासपुर-हापा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 जून, 2021 को आगामी आदेश तक चलाई जाएगी ।