October 6, 2023
आई स्पेशलिस्ट डॉ ज्योति आचार्या का किया गया सम्मान
बिलासपुर. सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 5 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 11.00 बजे Cims जाकर आई स्पेशलिस्ट डॉ ज्योति आचार्या को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
डॉ ज्योति ने बताया कि, वृद्ध लोगों में मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, की समस्या ज्यादा होती है। हमे अपनी आंखों का बहुत ध्यान रखना चाहिए।
अगर हम मरणोपरांत अपने नेत्र दान करतें हैं तो कई लोगों को रोशनी मिल सकती है।
नेत्र दान करने के लिए अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दें,ताकि सही समय पर कार्य हो सके।
इसके बाद लायंस क्लब के सदस्य कल्याण कुंज वृद्धाश्रम गए और लोगों को फॉर्म दिए गए। कई लोगों ने नेत्रदान की इच्छा जताई है।
इस अवसर पर लायन डॉ पी के शर्मा, लायन डॉ के के श्रीवास्तव, लायन डॉ लव श्रीवास्तव, लायन एस के नेमा, लायन एन एस चंदेल, लायन अनिता दीवान, लायन उत्तम उपाध्याय उपस्थित रहे।